छपरा: जिले में गुरुवार को लगभग 42 प्रत्याशियों ने अब तक अपना नामांकन दाखिल किया है. काफी बड़ी तादाद में महिलाओं की भी भागीदारी दिखी. जिसमें अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशी के साथ यूरोप पार्टी की महिला प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. छपरा सदर, मांझी, बनियापुर, अमनौर और गरखा के साथ एकमा के नामांकन सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर अच्छी खासी तादाद में महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
छपरा में 42 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, कल नामांकन की अंतिम तिथि - saran news
नामांकन में मात्र एक दिन शेष बचा हुआ है. इसको लेकर गुरुवार को लगभग 42 प्रत्याशियों ने अब तक अपना नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के लिए बचा शेष एक दिन
अब नामांकन में मात्र एक दिन शेष बचा हुआ है. इसको लेकर भी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. आज गरखा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने लोकत्रांतिक जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन छपरा के जिलाधिकारी कार्यालय में अवस्थित नामांकन दाखिल किया. जबकि मरहौरा से वर्तमान विधायक राजद उम्मीदवार जितेंद्र राय ने आज मरहौरा स्थित नामांकन केंद्र और तरैया से राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतों ने भी अपना नामांकन किया.
उम्मीदवारों ने किया नामांकन
छपरा के मांझी से राणा प्रताप सिंह और शेख नौशाद और एकमा से कामेश्वर सिंह ने लोजपा से अपना नामांकन दर्ज किया. वहीं आज महिला उम्मीदवार जिनमें बनियापुर से तारकेश्वर सिंह-लोजपा, पुष्पा कुमारी-निर्दलीय, अनिल कुमार राम-जनता दल राष्ट्रवादी और छपरा विधानसभा क्षेत्र से मनोरंजन श्रीवास्तव-प्रगतिशील जनता पार्टी, राहुल कुमार सिन्हा-निर्दलीय, मनोज कुमार महतो-बसपा, धर्मेंद्र पांडेय-राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी सहित कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.