छपराः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में आज कुल 460 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें अकेले छपरा शहर में 121 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि बीते दिन गुरुवार को भी 410 पॉजिटिव शहर में पाए गए थे. इन नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजोंकी संख्या बढ़कर अब 3530 तक पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ेःछपरा में इन तीन जगहों में लगा लाॅकडाउन, रविवार और सोमवार को रहेगी पूर्ण बंदी
लोगों की लापरवाहीं भारी पड़ रही है
नए मरीजों में सर्वाधिक मरीज छपरा, सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर एवं परसा क्षेत्र से पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर छपरा शहर से 121 पॉजिटिव, सोनपुर से 79, परसा से 42, दिघवारा से 43 एवं दरियापुर से 27 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. फिलहाल जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 108 है.
इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 460 नये पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3530 तक पहुंच चुकी है.
वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौतों की संख्या 22 तक पहुंच चुकी है. छपरा में एक वरीय पत्रकार की मौत भी करोना से हो गयी है, जिसको लेकर स्थानीय पत्रकारों में काफी भय का माहौल बना हुआ है.