बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी की 40वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन

जेपी की 40वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जेपी जैसे आंदोलनकारियों को याद नहीं करती है. उनको मोबाइल और इंटरनेट से फुर्सत ही नहीं है. ऐसे में युवाओं को सजग होने की जरूरत है.

जेपी की 40वीं पुण्यतिथि

By

Published : Oct 8, 2019, 7:03 PM IST

सारण: जिले में मंगलवार को 1974 के आन्दोलन के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 40वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में मनाई गई. जिला प्रशासन ने पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें स्थानीय निवासियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जेपी को श्रद्धांजलि दी.

जेपी महिला विवि में कोई कार्यक्रम नहीं
छपरा में जेपी के नाम पर स्थापित जय प्रकाश महिला विश्व विद्यालय में दशहरे और दुर्गा पूजा को लेकर छुट्टी दी गई थी. इसलिए विवि में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. इसपर कुछ लोगोंका कहना है कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.

लोगों ने मनाई जेपी की 40वीं पुण्यतिथि

'सजग नहीं हैं युवा'
रिविलगंज प्रखंड के निवासी ने बताया कि जेपी ने जो काम किया है. उसको कैसे भुलाया जा सकता है. उन्होंने छात्रों और युवाओं को एक प्लेटफॉर्म दिया. वे आज भी हमलोगों की दिलों में है. वहीं, दूसरे लोगों का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी जेपी जैसे आन्दोलनकारी को याद नहीं करती है. उनको मोबाइलऔर इंटरनेट से फुर्सत ही नहीं है. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर युवा सजग नहीं है. युवाओं को उनके बारे कुछ मालूम ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details