सारण:जिले के छपरा में बाल सुधार गृह यानी रिमांड होम के एक या दो नहीं बल्कि 37 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 37 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. छपरा पर्यवेक्षक गृह में 70 से ऊपर बाल कैदी हैं. जिनमें से आधे से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें-गीत गा रौनक ने बिहारी अंदाज में की शिकायत- 'बंगाल जाने से क्यों लजाते हो कोरोना..'
37 बच्चेकोरोनासंक्रमित
दरअसल, एक बच्चे की तबीयत जब ज्यादा खराब हो गई तो उसकी जांच करायी गयी. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिर अस्पताल प्रशासन ने सभी बच्चों की जांच की. जिसमें 37 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, फिर तो जैसे हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को क्वारेंटाइन कर दिया गया. साथ ही पॉजिटिव बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज चालू कर दिया गया. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद कुमार ने इस बात की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: एक दिन में फिर 7487 नये केस मिले, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत
प्रशासन की लापरवाही
इस बाल सुधार गृह में दो हॉल में ही सभी बाल बंदियों को रखा जाता है और आसपास का इलाका गंदगी और जलजमाव से भरा हुआ है. गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी के बाद भी जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है और इस इलाके में भयंकर गंदगी पसरी हुई है और महामारी का खतरा हमेशा बना रह रहा है.