सारण: मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में गुरुवार सुबह आग से झुलसकर 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान मझनपुरा गांव निवासी अजित कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के संबंध में मृतका के मायके वाले और ससुराल वाले पुलिस को एक दूसरों के खिलाफ विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार : अररिया में छह मासूम बच्चों की आग में झुलस कर मौत