बिहार

bihar

सारण: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सामने आए 32 नये मामले

By

Published : Sep 24, 2020, 4:13 PM IST

सारण में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद लोग बगैर मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

saran
saran

सारण:जिले में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी लगातार जारी है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आने के बावजूद पिछले 24 घंटों में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं . बीते दिनों मात्र 29 मरीज पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन पांच से सात हजार लोगों की जांच की जा रही है.

नए 32 रिपोर्ट एंटीजन किट से प्राप्त किए गए हैं. इस दौरान जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 24 तक पहुंच गई है. जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4974 हो गई है . 2 लाख 26 हजार लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जा चुका है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले में जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. अब सदर अस्पताल के अलावा शहर के चौक-चौराहों पर भी कैंप लगाकर कोरोना जांच की जा रही है.

कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या

4604 लोग हुए स्वस्थ
जिले में अब तक करीब 4604 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. मात्र 327 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड और होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. जिले में 323 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. जिसमें से 24 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. 299 कंटेनमेंट जोन को फ्री कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details