बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 31 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार - ईटीवी बिहार की खबरें

छपरा जंक्शन पर आरपीएफ ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के (31 Kg Ganja Seized From Chapra Junction) जनरल बोगी से 31 किलो गांजा जब्त किया है, साथ ही कार्रवाई के दौरान 3 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा बरामद
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा बरामद

By

Published : Jan 7, 2022, 8:37 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के छपरा में आरपीएफ ने जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से (Consignment of Ganja Sized From Chapra Junction) गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया है.आरपीएफ ने (3 Smuggler Arrested From Chapra Junction) कार्रवाई के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये कीमत बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सारण जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
दरअसल, छपरा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी से गांजा लेकर जा रहे तीन तस्करों को आरपीएफ ने पकड़ा है. तस्करों के पास से 31 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरपीएफ पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर ट्रेन के जेनरल बोगी में तीन बैग में गांजा लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 31 किलो गांजा बरामद

वहीं, सभी गिरफ्तार तस्कर वैशाली के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जिनका नाम राजीव कुमार, अनुराग दास और गौतम कुमार है. जो वैशाली के रामपुर के निवासी हैं. तीनों तस्कर गांजा लेकर मुजफ्फरपुर से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार हुए थे.

ये भी पढ़ें-साथी के खुदकुशी से आक्रोशित इंजीनियरिंग के छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला, न्यायिक जांच की मांग

बता दें कि, तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उन्हें गांजा की खेप दिल्ली पहुंचाना था. दो तस्करों के पास मुजफ्फरपुर से दिल्ली का टिकट मिला है. जबकि तीसरे के पास कोई टिकट नहीं मिला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details