सारण (छपरा): बिहार के छपरा में आरपीएफ ने जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से (Consignment of Ganja Sized From Chapra Junction) गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया है.आरपीएफ ने (3 Smuggler Arrested From Chapra Junction) कार्रवाई के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये कीमत बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सारण जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
दरअसल, छपरा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल बोगी से गांजा लेकर जा रहे तीन तस्करों को आरपीएफ ने पकड़ा है. तस्करों के पास से 31 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरपीएफ पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर ट्रेन के जेनरल बोगी में तीन बैग में गांजा लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, सभी गिरफ्तार तस्कर वैशाली के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जिनका नाम राजीव कुमार, अनुराग दास और गौतम कुमार है. जो वैशाली के रामपुर के निवासी हैं. तीनों तस्कर गांजा लेकर मुजफ्फरपुर से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार हुए थे.
ये भी पढ़ें-साथी के खुदकुशी से आक्रोशित इंजीनियरिंग के छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला, न्यायिक जांच की मांग