सारण:पोखर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौतहो गई. घटना गुरुवार के दोपहर तीन-साढ़े तीन की बताई जाती है. मामला कन्हौली मनोहर पंचायत के वार्ड संख्या 09 का है. कन्हौली मनोहर गांव (Death in Kanholi Manohar Village) निवासी विक्रम प्रसाद का 09 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार, उसका छोटा भाई 07 वर्षीय अजित कुमार और बगल के ही शंकर साह का 06 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार घर से लगभग सौ मीटर दूर उत्तर दिशा में स्थित पोखर में कुछ अन्य बच्चों के साथ दोपहर में नहाने गए थे. तभी ये हादसा हुआ.
पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
डूबने से तीन बच्चों की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नहाने के दौरान बच्चों का पैर फिसला और वे पोखर में डूब गए. पैर फिसलने के बाद बच्चे काफी गहराई में चले गए. तीनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना को देख कुछ बच्चे दौड़कर घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को पोखर से बाहर निकाला गया. परिजन बच्चों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एमएम जाफरी ने जांचोपरांत तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.