बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: गड्ढे में पलटी श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी, 24 घायल अस्पताल में भर्ती - वाहन पलटने से श्रद्धालु घायल

रिविलगंज थाना क्षेत्र में वाहन पलटने से श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था गंभीर रूप से घायल हो गया है. आपको बता दें कि कुल 24 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी सम्मिलित हैं.

सड़क हादसे में घायल लोग
सड़क हादसे में घायल लोग

By

Published : Mar 6, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 12:03 PM IST

छपरा:रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास के समीप सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर किसी धार्मिक स्थल से दर्शन करके श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था वापस छपरा लौट रहा था. इस दौरान वाहन गड्ढे में पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

गड्ढे में पलटी गाड़ी
बता दें कि रसूलपुर के महेंद्र नाथ मंदिर में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं का जत्था वापस लौट रहा था. इस दौरान छपरा की ओर से आ रहे एक ट्रक से बचने के लिए ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण मैक्सी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस गाड़ी में सवार करीब 24 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

घायलों को किया गया रेफर
घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजनों सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. यह सभी जख्मी छपरा के तेलपा इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसे में घायल लोग.
Last Updated : Mar 6, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details