छपराःसारण पुलिस (Saran Police) ने परसा के एक सरकारी स्कूल परिसर से 217 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor) किया है. इस मामले में परसा थाना क्षेत्र बहमारर गांव के निवासी विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति बहमारर कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल वसुंधरा सिंह के पति हैं.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
शराब के कारोबार में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बराबर छापेमारी की जा रही है. वहीं विशेष अभियान के दौरान मसरख में भी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है. पुलिस ने चार मोटरसाइकिल 6 मोबाइल और 7500 नगद भी जब्त किया है.
छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 42 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों और अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शराब के सेवन और बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रिविलगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के बुलेट के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में खैरवार मठिया निवासी रमन यादव के पुत्र पवन यादव तथा इनई निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अमर कुमार शामिल है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी की बुलेट बरामद की गई है. इसके साथ ही दो अन्य बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- कौन कहता है बिहार में शराबबंदी है...? यहां तो ट्रक की ट्रक शराब पकड़ी जा रही है