बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल का MP सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, कहा-200 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था

छपरा सदर अस्पताल का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. अस्पताल में बेडों की क्षमता जल्द ही बढ़ाई जाएगी.

MP MAHARAJGANJ
MP MAHARAJGANJ

By

Published : May 15, 2021, 5:27 PM IST

सारणःमहाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इसके बाद अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को जांच का निर्देश भी दिया.

इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'

"अस्पताल प्रबंधन, सिविल सर्जन, डॉक्टर, नर्स सहित सभी कर्मचारी आपदा की इस घड़ी में बेहतर कार्य कर रहे हैं. सदर अस्पताल में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. यहां वेंटिलेटर और करीब 70 की संख्या में बेड उपलब्ध है. 200 अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की जा रही है. जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली भी की जा रही है."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: दबंगों ने लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा डांसर संग किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल

दो ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी
इसके बाद महाराजगंज सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दो ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी मिल गई है. पहला आक्सीजन प्लांट छपरा सदर अस्पताल में, जबकि दूसरा प्लांट महाराजगंज में लगाया जा रहा है. मरीजों को हो रही समस्याओं को देखते हुए जल्द ही और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details