सारणः जिले के छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवाल दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गरखा थाना क्षेत्र का मामला
घटना गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज पर हुई. मृतकों का पहचान थाना क्षेत्र के भैंस मारा फतनपुर गांव निवासी राघव राय के पुत्र 30 वर्षीय सुनील राय और 27 वर्षीय अनिल राय के रूप में हुई है.