बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: वज्रपात से एक युवक समेत 2 लोगों की मौत - Saran

सारण (Saran) में आकशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
आकशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 26, 2021, 9:35 AM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में दो अलग-अलग इलाकों में आकशीय बिजली (Thunderstorm) गिरने से एक युवक और एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-आसमानी कहर: सिवान में वज्रपात से 2 व्यक्तियों की मौत, पसरा मातम

आकशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
पहली घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के राघव बाबा घाट के पास की है जहां वज्रपात से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू कुमार राघव बाबा घाट पर बालू का कारोबार करता था. उसी सिलसिले में वह राघव बाबा घाट गया हुआ था तभी बारिश होने लगी.

वह छुपने के लिए एक बगल के पलानी में चला गया जहां पहले से दो अन्य लोग भी थे. वह भी जाकर मचान के बगल में ही खड़ा हो गया तभी बिजली कड़की और गुड्डू पर वज्रपात हो गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. वहीं, बगल में मचान पर बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: मामा की शादी में आई भांजी को स्कॉर्पियो ने रौंदा

ठनका गिरने से किशोरी की मौत
दूसरी घटना सारण जिले के गरखा प्रखंड के नराव टोला धर्मबागी में घटी. यहां बिजली गिरने से एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका महेश राय की पुत्री लक्की (14 वर्ष) कुमारी थी.

ये भी पढ़ें-Saran News: मायके जा रही महिला को डंपर ने कुचला, भतीजा भी घायल

घर और कार से बच सकती है जान
खुले आसमान के नीचे बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है. आकाशीय बिजली गिरने से अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. घर और कार जैसी बंद जगह इंसान को बिजली से बचाती हैं. कार पर जब बिजली गिरती है, तब वह टायर से होते हुए धरती में चली जाती है.

इसी तरह घर पर बिजली गिरने से वह नींव के रास्ते धरती में जाती है. बिजली गिरते समय अगर कोई नल से निकल रहे पानी के संपर्क में हो या फिर लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर रहा हो तो उसे झटका लग सकता है.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें, यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें, सिर को जमीन से सटने न दें, जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों.
  • समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.जहां हैं, वहीं रहें, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें, बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें, खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details