बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: मोबाइल की दुकान में 2 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - सारण में चोरी की घटना

सारण जिले के मशरक रेलवे स्टेशन रोड़ पर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का गेट तोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल और अन्य सामग्री चोरी कर ली है.

Saran
मोबाइल की दुकान में 2 लाख की चोरी

By

Published : Jan 29, 2021, 3:17 PM IST

सारण(छपरा):जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला मशरक रेलवे स्टेशन रोड़ से सामने आया है. यहां चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का गेट तोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल और अन्य सामग्री चोरी कर ली है. मामले की सूचना थाने को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मोबाइल की दुकान में चोरी
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार पंकज साह ने बताया कि वह रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर घर चला गया था. लेकिन आज सुबह आसपास के दुकानदारों ने उन्हें जानकारी दी कि दुकान का गेट टूटा हुआ है, जब दुकान की पड़ताल की गई तब दुकान में रखे मोबाइल, बैटरी, कैमरा, मिक्सर-ग्राइंडर मशीन, ब्लूटूथ, हेडफोन समेत 2 लाख रुपये से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब पाए गए.

यह भी पढ़े:जमुईः चोरी मामले की जांच में पुलिस ने ली डॉग स्क्वाॅयड की मदद

ठंड में बढ़ी है चोरी की घटनाएं
वहीं, इस चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में अपने सामानों को लेकर भय बना हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ठंड में हुई बेतहासा वृद्धि के बाद चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ गई है. एक सप्ताह पहले भी इस तरह की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details