छपरा:जिले में रविवार को 19वीं महिला कबड्डी का आयोजन किया गया और इसमें छपरा जिला समेत अन्य जिलों से 6 टीमों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में किया गया था. ठंड के कारण यह प्रतियोगिता अपने समय से काफी देर से शुरू हुई और छह मैच खेले गए, जिसमें फाइनल मुकाबला छपरा और मसरख के बीच खेला गया. इस मैच में छपरा टीम की जीत हुई.
कोविड-19 के संक्रमण के कारण यह प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था. वहीं, इस प्रतियोगिता के बचे हुए अन्य मैच 23 जनवरी को खेले जाएंगे, जिसमें पूरे प्रमंडल की सभी टीमें भाग लेंगी.