सारण (छपरा): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three Tier Panchayat Elections) को देखते हुए सारण पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके क्रम में छापेमारी कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने का विशेष अभियान चला रही है. पिछले 24 घंटे में सारण में विशेष अभियान चलाकर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें हत्या और हत्या के प्रयासों में 6 एवं मद्य निषेध के कांडों में 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 610 लीटर शराब जब्त (610 Liters Liquor Seized) की गयी है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत
सारण पुलिस का कहना है कि शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप वैन, एक मोबाइल और 610 लीटर शराब जब्त की गयी है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर की गयी है.