सारण:जिले केमांझी थाना क्षेत्र स्थित बलिया मोड़ के पास एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस ने 175 लीटर शराब बरामद की है. वहीं शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
सारण: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी कार से 175 लीटर शराब बरामद - 175 liter liquor recovered in saran
मांझी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लग्जरी कार से 175 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
शराब तस्कर की पहचान पटना जिले के कंकड़बाग निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. वो उत्तर प्रदेश से ज्याप्रभा सेतु के रास्ते बिहार में ऊंचे दाम पर शराब की बिक्री करने के लिए ले जा रहा था. जिसे मांझी पुलिस ने बलिया मोड़ पर सघन वाहन जांच में जब्त कर लिया.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस मामले को लेकर थनाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ज्याप्रभा सेतु से शराब की बड़ी खेप जा रही है. इसी सूचना के आधार पर वहां सघन वाहन जांच अभियान चालाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है.