सारण(छपरा):पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस ने 15 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसरा थाना क्षेत्र के निवासी रामजीवन प्रसाद का पुत्र श्याम बहादुर गुप्ता के रूप में हुई है.
सोनपुर स्टेशन से 15 लाख के आभूषण बरामद, एक शख्स गिरफ्तार - बिहार न्यूज
सारण में 15 लाख के चांदी के आभूषण के साथ पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के रसरा थाना क्षेत्र के निवासी श्याम बहादुर गुप्ता के रूप में हुई है.
आभूषण के साथ 1 गिरफ्तार
रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषण का वजन 26 किलो 329 ग्राम है और इसका मूल्य 15 लाख रुपये आंका गया है. वहीं, बरामद सामान से संबंधित किसी तरह का कागजात श्याम बहादुर गुप्ता के पास नहीं था. वर्तमान समय में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके साथ ही काफी मात्रा में चांदी का आभूषण एक साथ बरामद होना संदेह उत्पन्न कर रहा है.
सरकारी राजस्व की चोरी का मामला
रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया सरकारी राजस्व की चोरी का मामला बनता है. उन्होंने बताया कि चांदी के आभूषण के साथ श्याम बहादुर गुप्ता को सरजू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को 50 हजार से अधिक राशि नगद लेकर चलने वालों और उससे संबंधित कागजात नहीं रहने पर उसे जब्त करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.