बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर और छपरा स्टेशन पर बनाए गए 14 कोविड केयर कोच - बिहार में कोरोना

सोनपुर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर कोच में एसी और नॉन एसी कोच शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार और भी कोविड केयर कोच की व्यवस्था की जाएगी.

saran
saran

By

Published : Jul 21, 2020, 8:28 PM IST

सारण: बिहार में लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल में बेड की कमी हो गई है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने रेल मंत्रालय से ट्रेन के कोच को आइसोलेशन कोच बनाने की अपील की थी. जिसके बाद बिहार के 15 मुख्य स्टेशनों में शामिल छपरा जंक्शन और सोनपुर स्टेशन पर 14 कोविड केयर कोच बनाए गए हैं.

सभी सुविधाएं होंगी मौजूद
छपरा जंक्शन और सोनपुर स्टेशन पर बने कोविड केयर कोच में आइसोलेशन सेंटर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आइसोलेशन कोच में डॉक्टर के चेंबर से लेकर मेडिकल उपकरण, मरीज के खाने-पीने, नहाने आदि से लेकर सभी सुविधाएं मौजूद होंगी.

देखें रिपोर्ट

कोविड केयर कोच की व्यवस्था
सोनपुर स्टेशन प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि कोविड केयर कोच में एसी और नॉन एसी कोच शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार और भी कोविड केयर कोच की व्यवस्था की जाएगी. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार 564 हो गई है. इससे अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड केयर कोच

187 लोगों की मौत
बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. इसे देखते हुए कई जगहों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. रैपिड टेस्टिंग किट से मरीजों की जांच की जा रही है. साथ ही पूरे बिहार में सरकार ने 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. जिसके तहत केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही जारी गाइडलाइंस के अनुसार खुलेंगी. वहीं, रेल और विमान का परिचालन चालू रखा गया है.

सोनपुर स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details