छपरा: भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की 133वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई. शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कई नेता शामिल हुए.
भिखारी ठाकुर की 133वीं जयंती पर भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग - Birth anniversary of bhikhari Thakur
भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की गई.
इस मौके पर एमएलसी बिरेंद्र यादव ने भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने के संबंध में राज्य सरकार से अनुरोध करने की बात कही. वहीं, मौके पर मौजूद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुख ने कहा कि भोजपुरी के पढ़ाई शुरू करने के लिए हम प्रयासरत हैं. लेकिन इसमें बहुत सारी औपचारिकताओं को पूरी करनी है. हम चाहते हैं कि यह मेरे कार्यकाल में शुरू हो जाए.
कुतुबपुर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग
इसके अलावा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर ने देश-विदेश में भोजपुरी भाषा को पहुंचाया है. उन्होंने अपने दौर में सामाजिक बुराईयों को कला संस्कृति के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया था. उनका प्रयास अतुलनीय और अद्वितीय है. वहीं, भिखारी ठाकुर की जयंती के मौके पर लोगों ने उनके गांव कुतुबपुर को पर्यटन स्थल बनाने और उनके गांव के चतुर्दिक विकास की भी मांग राज्य सरकार से की.