सारणः जिले के रामजय पाल सिंह कॉलेज में राय साहब भिखारी ठाकुर की 132वी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनके गांव कुतुबपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
अंग्रेजों ने दी राय साहब की उपाधि
कार्यक्रम में उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की गई. बता दें कि भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर कहा जाता है. इसके अलावा अंग्रेजों ने उन्हें राय साहब की उपाधि से नवाजा था.
लालू ने लगवाई थी प्रतिमा
कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के जीवन पर शोध कार्य करने वाले जैनेंद्र दोस्त ने उनके जीवन से जुड़ी बातों को नाटक और कविता के माध्यम से लोगों के सामने रखा. उन्होंने बताया कि वह बेहद गरीबी में पले बढ़े. वहीं, विद्यालय के राजनीति शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष ने कहा कि सारण उनकी जन्म भूमि होने बाद भी कई सालों तक यहां उनकी प्रतिमा नहीं लगाई गई. 1990 में त्तकालिन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बाईपास चौंक पर उनकी प्रतिमा लगवाई.
भोजपुर आयोजन का शुभारंभ करते विवि के कुलपित साथ में अन्य भोजपुर में परिचर्चा
जिले में भिखारी ठाकुर के 132वी जयंती के मौके पर परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर विवि के वाइस चांसलर और अमेरिका से आई कायिका स्वास्ती पांडेय ने किया. इस मौके पर उनके जीवन से जुड़ी बातों को सभी के सामने रखा गया. भारी संख्या में लोगों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया.