बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में फाइनेंस कंपनी से 12 लाख से ज्यादा की लूट

सारण में फाइनेंस कंपनी में लूट (looted from finance company in saran) की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. हथियार के बल पर करीब 12 लाख से अधिक रुपये की लूट कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

फाइनेंस कंपनी से लूट
फाइनेंस कंपनी से लूट

By

Published : Sep 8, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:05 PM IST

छपरा:बिहार के सारण में लूट (Robbery In Saran) हुई है. जिले केमढ़ौरा इलाके के पुरानी बाजार में फाइनेंस कंपनी से 12लाख 27 हजार500 की लूट हुई है. हथियार के बल पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद सभी लूटेरे मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

फाइनेंस कर्मी से लूट: घटना मढ़ौरा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक भारत फाइनेंस कम्पनी का है. जहां उसमें काम करने वाले कर्मी से अपराधियों ने 12 लाख 27 हजार 900 रुपये लूट लिये. कर्मी एक बाइक से दो की संख्या में बैग में रुपया रखकर अपने कार्यालय से बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान एसएच 73 के धेनुकी चौक से सटे अमनौर रोड में घटी है. इस घटना के बाद लोग सकते में आ गए हैं.

अपराधियों ने हथियार के बल वारदात को दिया अंजाम: घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरु कर दी है. सूचना पर पहुंचे डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने मौके पर पहुंच कर कर्मियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जूट गए हैं. आशंका है कि अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम देने को लेकर फाइनेंस के कर्मचारियों कि पहले से ही रेकी की जा रही थी. आज मौका मिलते ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और 12 लाख 27 हजार 900 रुपये लूट कर फरार गए है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस इस घटना को लेकर अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि अपराधियों के मंसूबे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 1 दिन पहले ही छपरा शहर के मंडल कारा के पास से अपराधियों ने लगभग डेढ़ किलो सोना एक व्यापारी से लूट लिया था और 1 दिन के बाद आज एक बार फिर मढ़ोड़ा में यह बड़ी घटना हुई है.

ये भी पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details