बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में डेंगू की चपेट में आई 10 साल की बच्ची, 2 और बीमार

छपरा में एक 10 साल की बच्ची डेंगू (Dengue) की चपेट में आई गई है. पटना में सैंपल जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं 2 और बच्चों में भी डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कालाजार की दवा का छिड़काव कराया है.

डेंगू
डेंगू

By

Published : Sep 12, 2021, 10:50 PM IST

छपरा:बिहार में इन दिनों डेंगू (Dengue) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब सारण (Saran) जिले भी इस बामीरी ने दस्तक दे दी है. अमनौर प्रखंड के सिरसा खेमकरण गांव में पिछले एक सप्ताह से वायरल फीवर (Viral Fever) से तीन बच्चों की मौत और करीब 20 बच्चों के बीमार पड़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पहले से ही परेशान था, अब डेंगू के डंक ने चिंता और बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: AES, डेंगू, वायरल फीवर के बाद अब बिहार में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बचाव से संभव है इलाज, जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर

पिछले सप्ताह जो ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में 10 वर्षीय कविता को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. वहीं दो और बच्चों के भी इसकी चपेट में आने की पूरी संभावना है.

ETV GFX

स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान ने बताया कि पिछले दिनों वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ गई है.

ये भी पढ़ें:सावधान! कहीं डेंगू न मार दे डंक... डॉक्टरों की लें सलाह... जानिए कैसे रहें सावधान...

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि शिवनाथ राम की पुत्री कविता को डेंगू हुआ है. उन्हें बताया कि दो और बच्चे आम्रपाली तीन वर्ष और दीपांशु 6 वर्ष के हैं, उनका सैंपल नहीं लिया जा सका है. सैंपल लेने के लिए जब टीम पहुंची तो दोनों बच्चों के माता-पिता ने सैंपल देने से मना कर दिया.

ETV GFX

डाक्टरों की एक और टीम भेजकर दोनों के ब्लड सैंपल लेने की कोशिश की गई. जो स्थिति दोनों बच्चों की दिख रही है, उससे यह स्पष्ट दिख रहा है कि यह दोनों भी डेंगू से संक्रमित है.

बस्ती के माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार को कालाजार की दवा का छिड़काव किया गया है. पीड़ित बच्चों की देखभाल करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details