छपरा:बिहार में इन दिनों डेंगू (Dengue) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब सारण (Saran) जिले भी इस बामीरी ने दस्तक दे दी है. अमनौर प्रखंड के सिरसा खेमकरण गांव में पिछले एक सप्ताह से वायरल फीवर (Viral Fever) से तीन बच्चों की मौत और करीब 20 बच्चों के बीमार पड़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पहले से ही परेशान था, अब डेंगू के डंक ने चिंता और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: AES, डेंगू, वायरल फीवर के बाद अब बिहार में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बचाव से संभव है इलाज, जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर
पिछले सप्ताह जो ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में 10 वर्षीय कविता को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. वहीं दो और बच्चों के भी इसकी चपेट में आने की पूरी संभावना है.
स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान ने बताया कि पिछले दिनों वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ गई है.