छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में 10 वर्ष के बच्चे की गला रेतकर हत्या (Murder of a child in Chapra ) कर दी गई. मृत बच्चा सिकटी भिखम गांव के रहने वाले प्रमोद यादव का है. उसका नाम ऋषभ कुमार है. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. ऋषभ शनिवार की सुबह अपने घर से चाय बिस्कुट खाकर बाहर गया था.
बच्चों ने शव देखकर मचाया शोर: परिजनों ने बताया कि गांव के बच्चे शौच करने गए थे. बच्चों ने वहां पर खून से लथपथ शव को देखा तो उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की और थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या क्यूं की गई? मृतक बच्चा दो भाईयों में बड़ा है.