बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में 10 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या, स्कूल के पीछे मिला शव - Saran crime news

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पीछे जंगल से एक 10 साल के बच्चे का शव मिला है. उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 4:08 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में 10 वर्ष के बच्चे की गला रेतकर हत्या (Murder of a child in Chapra ) कर दी गई. मृत बच्चा सिकटी भिखम गांव के रहने वाले प्रमोद यादव का है. उसका नाम ऋषभ कुमार है. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. ऋषभ शनिवार की सुबह अपने घर से चाय बिस्कुट खाकर बाहर गया था.

बच्चों ने शव देखकर मचाया शोर: परिजनों ने बताया कि गांव के बच्चे शौच करने गए थे. बच्चों ने वहां पर खून से लथपथ शव को देखा तो उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की और थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या क्यूं की गई? मृतक बच्चा दो भाईयों में बड़ा है.

ये भी पढ़ें :- नालंदा में 9 महीने के दूधमुंहे बच्चे का खून, 8 महीने पहले हुई थी मां की हत्या

मजदूरी करके परिवार चलाता है पिता:पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रितेश कुमार मिश्रा, दरोगा राजेश दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रहें हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें :- सारण: 6 साल के बच्चे का शव बरामद, हत्या की आशंका

Last Updated : Aug 13, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details