सारण(छपरा):जिले के अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. घटना अमनौर थाना अंतर्गत एसएच-73 पर ढोरलाही सोना चौक के पास की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक को बंधक बनाकर पीटा और सड़क जामकर खूब बवाल काटा.
सारणः अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 1 की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव - सारण पुलिस
अमनौर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक को बंधक बनाकर पीटा. उसे मुक्त कराने आई पुलिस बल पर भी पथराव किया गया और पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रास्त किया गया.
अमनौर थाना क्षेत्र की घटना
मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पिपराही गांव निवासी संजय राय का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक उसी गांव के अरुण राय का पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सड़क किनारे पुलिया के नजदीक बाढ़ के पानी में मछली मार रहे थे. तभी पटना से मरहौरा की ओर जा रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मारते हुए थोड़ी दूर आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई.
पुलिस बल पर पथराव
घटना की सूचना पर अमनौर, मकेर, भेल्दी और अमनौर के थाने की पुलिस मौके पहुंची, लेकिन उन्हें आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. इस दौरान पुलिस बल पर पत्थर भी चालए गए और उनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. तोड़ी देर के लिए पुलिस को वहां से भागना पड़ा. फिर स्थानीय प्रभावशाली लोगों के सहयोग से पुलिस किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर कार चालक को भीड़ से मुक्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.