बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: दिनदहाड़े बंधन बैंक से 1 लाख 85 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस - सारण में बंधक बैंक से लूट

सारण के पानापुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने बंधन बैंक से 1 लाख 85 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

छपरा में बंधन बैंक में लूट
छपरा में बंधन बैंक में लूट

By

Published : Jun 3, 2021, 7:47 PM IST

सारण (पानापुर) : पानापुर बाजार स्थित बंधन बैंक से हथियार बंद अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बना 1 लाख 85 हजार रुपये लूट लिए और बड़े आराम से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- अररिया: व्यवसायी से 1,70,000 की लूट, भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

गुरुवार की दोपहर हुए दिनदहाड़े लूटसे बाजार में हड़कंप मच गया. बैंक कर्मियों ने बताया की लूट के दौरान पांच कर्मचारी ही बैंक में मौजूद थे. जबकि अपराधियों की संख्या 8 थी. बैंक मैनेजर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लंच का समय होने के कारण ग्राहकों सहित बैंक के अन्य कर्मी इधर उधर गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने एकाएक बैंक में प्रवेश कर उपस्थित कर्मियों को हथियार के बल पर रस्सी से बांध दिया और दराज में रखे 185600 रुपये लूट कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- छपरा में बदमाशों का हौसला बुलंद, CSP केंद्र से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये की लूट

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा और इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैककर्मियों से घटना की जानकारी ली. स्थानीय थाने से महज सौ गज की दूरी पर लूट की इस घटना से लोगों में हड़कंप देखा जा रहा है. आज ही इसके पहले 11:45 के आसपास पचाभिण्डा गांव के सीएसपी से दो लाख चार हजार रुपये लूट की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details