बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सरकारी स्कूलों में होगा अब बदलाव, शिक्षकों को दी जा रही है खास ट्रेनिंग

जेडआईआईईआई प्रोग्राम में देश के उन शिक्षकों की कहानी बताई जाएगी, जिन्होंने सीमित संसाधनों का इस्तेमाल कर अपने विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए. इस कार्यक्रम के जरिए अपने-अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अन्य शिक्षकों के सुझाव भी चुने जाएंगे.

बेहतर शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में दी जा रहा ziiei की ट्रेनिंग

By

Published : Sep 22, 2019, 10:11 AM IST

समस्तीपुर:जिले में सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा को लेकर कई प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षकों के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य शून्य निवेश कर नए तरीकों के जरिये एक शिक्षक की बात दूसरे शिक्षक तक पहुंचाना है. जिससे वे अपनी सकारात्मक सोच से अपने स्कूलों में बड़े बदलाव कर सकें.

सरकारी स्कूलों में होगा अब बदलाव

शिक्षकों को शिक्षा से जोड़ने का प्रोग्राम
दरअसल, जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जेडआईआईईआई अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. शिक्षकों के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े क्रांतिकारी बदलाव का इसका मकसद है. यह कोई बड़े स्तर की ट्रेनिंग नहीं बल्कि यह सिर्फ एक जरिया है जिससे शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाया जा सके.

अब शिक्षक ही करेंगे शिक्षा में सुधार

अच्छे शिक्षकों का किया जाएगा चुनाव
इस प्रोग्राम में देश के उन शिक्षकों की कहानी बताई जाएगी, जिन्होंने सीमित संसाधनों का इस्तेमाल कर अपने विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए. यही नहीं इस कार्यक्रम के जरिये अपने-अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अन्य शिक्षकों के सुझाव भी चुने जाएंगे.

शिक्षकों का दी जा रही है खास ट्रेनिंग

राष्ट्रिय स्तर पर होगा सम्मान
प्रोग्राम ट्रेनर अजितेश कुमार ने बताया कि इस बेहतर पहल के जरिए स्कूलों में शिक्षा के स्तर सुधारने वाले चयनित शिक्षकों के काम देश के अन्य शिक्षकों के साथ साझा किए जाते हैं. उनकी कोशिशों के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अबतक 4 ऐसे शिक्षकों का चयन किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details