बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे समस्तीपुर के युवा, निर्वाचन आयोग ने शुरू की जोड़ने की तैयारी - समस्तीपुर में वोटर आईडी के लिए आवेदन

समस्तीपुर में 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी लिया जा रहा है.

samastipur
युवाओं को किया जाएगा शामिल

By

Published : Aug 17, 2020, 10:13 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना संकट के बीच समस्तीपुर जिला प्रशासन चुनावी तैयारी में जुट गया है. चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी और 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं को वोट देने के अधिकार को सुनिश्चित करने को लेकर काम शुरू हो गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा ने बताया कि 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा अब अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. इसको लेकर फॉर्म 6 के जरिये जहां ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान है, वहीं बीएलओ के जरिये ऑफलाइन आवेदन भी लिए जा रहे हैं.

जिला निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

वोटर लिस्ट में किया जायेगा शामिल
देवव्रत मिश्रा ने बताया कि जिले के छुटे हुए मतदाताओं को भी इस अभियान के तहत वोटर लिस्ट में शामिल किया जायेगा. बता दें निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग ने नाम आदि में त्रुटि मतदाताओं के सुधार और मृतक मतदाताओं का नाम हटाने जैसे निर्देशों पर भी अमल करना शुरू कर दिया है. इच्छुक लोग बूथ लेवल ऑफिसर को जरूरी कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details