बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - समस्तीपुर में बगीचे में युवक का मिला शव

जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के एक बगीचे में युवक का शव मिला है. हत्या का कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

समस्तीपुर में युवक की हत्या
समस्तीपुर में युवक की हत्या

By

Published : Jun 4, 2021, 8:16 AM IST

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बाकमारा पुल के पास एक बगीचे में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुरके लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ंःमामूली विवाद में भाई ने सगी बहन पर फेंका तेजाब, थाने पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने कहा- 'समझौता कर लो'

बगीचे में मिला शव
मृतक युवक की पहचान बड़ेता गांव निवासी लल्लन प्रसाद देव के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार देव के रूप में की गई. ग्रामीणों के अनुसार, जब सुबह लोग अपने खेत और आम के बगीचे की ओर गए तो देखा कि एक बगीचे में युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके सिर में गोली लगी हुई देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में अपराध की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि युवक के शरीर पर 4 गोली लगने के निशान हैं. मौके से चार खोखा भी बरामद की गई है. परंतु घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details