बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: युवक की गला रेतकर हत्या, अपराधी शव फेंककर हुए फरार - Samastipur

परिजनों ने बताया कि सुधीर सिंह की गांव के ही कुछ युवकों से झड़प हुई थी. परिजनों ने उन्हीं युवकों पर हत्या की आशंका जताई है.

samastipur
samastipur

By

Published : Jan 18, 2020, 7:39 PM IST

समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के गुलाब चौक के पास एक युवक की सिर कटी लाश मिली. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर वारिसनगर खानपुर मुफस्सिल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मौके पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

लौटकर नहीं आ सका घर
मृतक की पहचान सुधीर कुमार सिंह के रूप में की गई है. मृतक के भाई मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई रोज की तरह गुलाब चौक पर गया था, लेकिन रात में घर लौट कर नहीं आ सका. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

युवक की गला रेत हत्या

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि सुधीर सिंह की गांव के ही कुछ युवकों से झड़प हुई थी. परिजनों ने उन्हीं युवकों पर हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की और शव को मौके से पुलिस को उठाने नहीं दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details