समस्तीपुर :जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव में शनिवार की शाम बिडली का करंंटलगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान रामपुर जलालपुर गांव निवासी दिनेश कुमार चौधरी के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें :बेगूसरायः घर पर सो रहे एक शख्स की करंट लगने से मौत
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, वे पैदल सड़क से गुजर रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में बिजली की नंगी तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने लोगों को दिया उक्त कार्रवाई का आश्वसान
सड़क पर जाम कर रहे लोगों को समझाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने में लगी रही. पुलिस ने लोगों को उक्त कार्रवाई करने का आश्वसान दिया.