बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, बचाने गई पत्नी भी झुलसी - युवक की मौत

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं अपने पति को बचाने आई महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 23, 2021, 6:00 PM IST

समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत के श्रीनाथपारन गांव में शनिवार को विद्युत स्पर्श हो जाने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं अपने पति को विद्युत की चपेट में देखते ही उसे बचाने गई पत्नी भी विद्युत की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उक्त महिला को बचाया गया.

इसे भी पढ़ें:खगड़िया में ब्लैक फंगस से पहली मौत, पटना एम्स और पीएमसीएच में हुआ था इलाज

बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
मृतक युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी स्व.दामोदर सदा के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार सदा के रूप में हुई है. ग्रामीणों का बताना है कि वार्ड 9 में घटनास्थल के समीप नल जल योजना के तहत एक ही जगह पर नल का टोटी, बिजली मीटर और बिजली की आपूर्ति वाली तार लगा दी गई है. जहां से युवक पानी लेने के दौरान बिजली की तार को स्पर्श कर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसे बचाने आई पत्नी जख्मी हो गई. मृतक युवक अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता था. ग्रामीण इस घटना का कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि की लापरवाही बता रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही चकमेहसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:पटना: दानापुर में नहर से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details