बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में मृत युवक का शव पहुंचा गांव, करीबी अब तक लापता - ओडिशा ट्रेन हादसा

बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले हसनपुर के युवक का शव उसके गांव पंहुच गया. मृतक का शव घर में आते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन उसके शव की तलाश में जुटे थे.

ट्रेन हादसे में मृत युवक का शव पंहुचा गांव
ट्रेन हादसे में मृत युवक का शव पंहुचा गांव

By

Published : Jun 7, 2023, 1:26 PM IST

समस्तीपुरःबीते शुक्रवार 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे का दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हादसे में जिले के कई लोग हताहत हुए हैं. इसी ट्रेन हादसे में हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी रामेश्वर दास का तीस वर्षीय पुत्र संजय दास की मौत हो गई. मंगलवार देर शाम मृतक का शव जैसे ही गांव पंहुचा उसके परिवार में कोहराम मचा गया.

ये भी पढे़ंःOdisha Train Accident : रेल हादसे में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 47 घायल.. कई लापता

उड़ीसा के एक अस्पताल में मिला शवःस्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार मृतक संजय मजदूर था और अपने कई साथियों के साथ ट्रेन कोरमंडल में सफर कर रहा था. हादसे के बाद कई दिनों की खोजबीन के बाद संजय का शव उड़ीसा के एक अस्पताल में मिला. जिसके बाद एम्बुलेंस से उसके परिजन शव लेकर गांव पंहुचे. मृतक संजय शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. यही नहीं मृतक संजय के साथ उसका एक और करीबी उसके साथ इसी ट्रेन में यात्रा कर था, जिसका अब तक कोई अता पता नहीं है.

समस्तीपुर के कई लोग अभी भी लापताःगौरतलब है कि इस हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बिहार के 43 यात्री भी शामिल हैं. वहीं जिले के कई अन्य लोग भी इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए है और कईयों का अब तक पता नहीं चला है. बढ़ते वक्त के साथ-साथ उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. आपको बता दें कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसके कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर उड़कर चले गए थे. इसी ट्रैक पर यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी तेज गति से आ रही थी, जो उन क्षतिग्रस्त बोगियों से टकरा गई, जिससे हावड़ा एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details