समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मृतक रंजन कुमार राय का अपने पड़ोसी से विगत कई साल से जमीन मामले को लेकर विवाद चल रहा था.
बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर
इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन पड़ोसी मानने को तैयार नहीं थे. आज पड़ोसी ने अपने सहयोगियों के साथ रंजन राय के घर पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया और परिवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें रंजन कुमार राय की मौत हो गई. वहीं 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इलाज सदर हॉस्पिटल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.