समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में मारपीट की घटना हुई है. यहां कुछ लोगों ने मिलकर युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. दरअसल, युवक घर के पास जुआ खेलने से उन्हें मना कर रहा था. यह बात जुआरियों को नागवार गुजरी और युवक को पीटने लगे. पीड़ित पक्ष ने सदर डीएसपी के पास मामले की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: सिवान में पथराव का लाइव VIDEO, छत से दनादन चल रहे थे पत्थर
युवक की लाठी-डंडे से की पिटाई: जानकारी के मुताबिक गांव के ही महेंद्र दास, रंजीत दास आदि लोग पीड़ित युवक मोहम्मद इरशाद के घर के पास ही जुआ खेल रहे थे. जब इरशाद ने लोगों से जुआ खेलने से मना किया तो इरशाद के साथ उन लोगों की कहासुनी हो गई. हालांकि, ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया. लेकिन बाद में जब इरशाद महेंद्र दास के घर के सामने से गुजर रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी.
"बंगरा थाने को मामले को जांच करने के लिए कहा गया है, जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी. पीड़ित पक्ष ने आवेदन देकर मामले की शिकायत की थी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"-सेहबान हबीब फखरी, सदर डीएसपी
सदर डीएसपी से की शिकायत:मारपीट का शोर सुनकर पीड़ित युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसी तरह उसे बचाकर घर ले आए. पिटाई में युवक बुरी तरह से घायल हुआ है. मारपीट की घटना को गांव के लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत सदर डीएसपी के पास लिखित आवेदन देकर की है. डीएसपी ने मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं.