समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर दिनदहाड़े आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. मामला जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र (Dalsinghsarai Police Station) के आरबी कॉलेज (RB College) का है. यहां बुधवार को एक युवक ने लाइब्रेरी कक्ष में कॉलेज कर्मी रंजीत कुमार पर गोली चलाने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही खूनी रंजिश शुरू, पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार
इस मामले को लेकर कॉलेज के लिपिक रंजीत कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. रंजीत ने बताया कि कॉलेज के लाइब्रेरी में काम कर रहा था. उसी समय एक युवक राजा सिंह लाइब्रेरी में घुसा और कमर से पिस्टल निकाल कर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी ओर बढ़ा, तभी मैं कुर्सी से उठकर कुर्सी उस पर फेंका. जिसके कारण राजा पिस्टल लिए जमीन पर गिर गया. इसी क्रम में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पिस्टल को खिड़की के बाहर से फेंक दिया.
बता दें कि इस घटना के बाद कॉलेज कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक राजा सिंह को हिरासत में लेते हुए पिस्टल को जब्त कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में युवक से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में क्लीनिक पर अंधाधुंध फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक