समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में लोजपा नेता के फेसबुक पर अश्लील पोस्ट करने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक राजा सिंह और गणेश सिंह है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
समस्तीपुर: LJP नेता की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार - ljp leader niranjan singh
समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र में दो युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया है. इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है.
सिंधिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लोजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह के फेसबुक पर गिरफ्तार युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसके खिलाफ लोजपा नेता ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का बढ़ा केस
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए कई कठिन काम आसान हो गए हैं. वहीं, कुछ लापरवाही के कारण सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला भी बढ़ रहा है. डिजिटल युग में सोशल मीडिया लोगों की मजबूरी बनती जा रही. वहीं, कुछ लोग इसका गलत भी इस्तेमाल कर रहे हैं.