समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में लड़की के परिवार की अनुमति के बिना शादी करना युवक को महंगा पड़ गया, क्योंकि जो युवक शादी कर घर बसाने का ख्वाब देख रहा था, अब वह अपनी हरकतों के कारण हवालात पहुंच गया है. दरअसल, सरायरंजन थाना क्षेत्र में जितवारपुर गांव मेंयुवक अपने भाभी के मायके पहुंचा और उनकी छोटी बहन की मांग में सिंदूर डाल दिया. परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे बने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं-भागलपुरः प्रेमी जोड़े की पिटाई का VIDEO VIRAL होने के बाद ढोलबज्जा का मुखिया गिरफ्तार
प्रेमी की गिरफ्तारी: घटहो ओपी थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार की अपनी भाभी की छोटी बहन पर दिल आ गया. जिसके बाद अचानक वह अपने भाभी के मायके गया और उसकी बहन की मांग में सिंदूर डाल दिया. परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर सरायरंजन थाने लेकर चली गई. जहां युवक के खिलाफ परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई. सरायरंजन थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई.
युवक को भेजा गया जेल: पुलिस दोनों युवक और युवती को सुरक्षा घेरे में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक राहुल कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. इधर, युवती को 164 के बयान पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहां सरायरंजन थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.