बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बड़ा हादसा, एक की मौत दो जख्मी - समस्तीपुर के दलसिंहसराय में हादसा

जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा के निकट NH-28 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार युवक की मां और मौसेरी बहन बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के बाद अस्पताल में जख्मी
घटना के बाद अस्पताल में जख्मी

By

Published : Jan 20, 2021, 10:54 PM IST

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा के निकट NH 28 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार युवक की मां और मौसेरी बहन बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

समस्तीपुर किया गया रेफर
अस्पताल के चिकित्सक ने दोनों जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर के काशीपुर निवासी नंद किशोर झा के पुत्र चंदन कुमार झा (18) के रूप में हुई है. जख्मी की पहचान नंदकिशोर झा की पत्नी गुंजा देवी (45) और गुंजा देवी की बहन बेटी कंचन देवी (30) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- 'चकाचक' पटना की कवायद, बदला-बदला दिखने लगा है जंक्शन

नानी के घर जा रहा था चंदन
बताया जाता है कि बाइक सवार मृतक युवक अपने नानी के घर बछबाड़ा थाना क्षेत्र के पीरहोली से मां गुंजा देवी और मौसेरी बहन कंचन देवी को बाइक से लेकर घर लौट रहा था. तभी यह हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details