समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा के निकट NH 28 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार युवक की मां और मौसेरी बहन बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समस्तीपुर किया गया रेफर
अस्पताल के चिकित्सक ने दोनों जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर के काशीपुर निवासी नंद किशोर झा के पुत्र चंदन कुमार झा (18) के रूप में हुई है. जख्मी की पहचान नंदकिशोर झा की पत्नी गुंजा देवी (45) और गुंजा देवी की बहन बेटी कंचन देवी (30) के रूप में हुई है.