बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुआ करो वो लौट आएं: 2 माह पहले हुई थी बात, अब लापता वाले LIST में है नरेश का नाम

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही में जिले के बासुदेवपुर का एक युवक नरेश भी लापता है. पीड़ित परिवार स्थानीय मुखिया की मदद से उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में है, लेकिन अबतक उन्हें नरेश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Samastipur
उत्तराखंड की तबाही में समस्तीपुर का एक युवक भी लपता

By

Published : Feb 9, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 11:58 AM IST

समस्तीपुर: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा में कई लोगों अभी भी लापता है. लापता सैंकड़ो लोगों में समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला नरेश दास भी शामिल है. उत्तराखंड के चमौली में नरेश अपने अन्य कुछ सहयोगी के साथ हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट में मजदूर था.

लापता की अब-तक नहीं मिली कोई जानकारी
नरेश के छोटे भाई के अनुसार एक अखबार के जरिए उसे इस आपदा में लापता बड़े भाई से जुड़ी जानकारी मिली है. इस खबर के बाद से ही पीड़ित परिवार स्थानीय मुखिया की मदद से उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में है, लेकिन अबतक उन्हें नरेश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

लापता नरेश

पढ़े:अमिताभ दास ने DGP को लिखा पत्र- 'मंत्री लेसी सिंह के घर में है AK-47 का जखीरा'

लापता नरेश की पत्नी परेशान
बता दें कि, नरेश दास अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. वहीं, गांव में ही उसकी पत्नी और उसके 2 बच्चें रहते हैं. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद से नरेश की पत्नी काफी परेशान हैं. वक्त के साथ किसी भी अनहोनी की आशंका से सहमी हुईं हैं.

देखें रिपोर्ट.

उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी
गौरतलब है कि नरेश के छोटे भाई ने उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम को नरेश से जुड़ी सभी जानकारी और कागजात ईमेल कर दिए हैं, लेकिन वहीं, दूसरी ओर समस्तीपुर जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में अबतक कोई भी पहल नहीं की गई है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details