समस्तीपुर:समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के नीरपुर मुजौना में सेना में जाने का सपना देखने वाले एक युवक को पिकअप ने रौंद डाला. उसकी मौत हो गयी. इसके साथ ही उस युवक के सपने की भी मौत हो गयी. युवक की पहचान 20 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में की गयी. उसके पिता का नाम त्रिपुरारी पाठक है. गांव की मुख्य सड़क पर वह दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime : समस्तीपुर में अपराधियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े गोलियों से भूना
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार अनुज गुरुवार की सुबह दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था. उसी दौरान एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गयी. पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर दुर्घटना की जांच में जुटी है.
गांव में मचा कोहरामः स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुज वर्षों से सेना में चयन को लेकर गांव में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था. हर रोज सुबह वह अपने गांव की मुख्य सड़क के किनारे कई किलोमीटर दौड़ने जाता था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी. युवक के मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया.
सेना में भर्ती का सपनाः भारतीय सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में गिनी जाती है. सेना में शामिल होकर देश सेवा करना हर भारतीय का सपना होता है. देश की सुरक्षा करने वाले सैन्यबलों की नौकरी को समाज में एक खास इज्जत की नजर से देखा जाता है. भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की चाहत रखने वाले युवा इसकी तैयारी के लिए बिहार की हर सड़कों पर सुबह-सुबह दौड़ लगाते दिख जाते हैं.