ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में स्वच्छता को लेकर कार्यशालाका आयोजन किया गया. मंगलवार को कर्पूरी सभागार में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई. इस कार्यशाला में जिले के सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि सभी मुखिया को पंचायत को साफ रखने और सुंदर बनाने की जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : समस्तीपुर: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये कार्यशाला का आयोजन, शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग
जिले के सभी मुखिया कार्यशाला में हुए शामिल : इस कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी ने किया. जिला उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला के आयोजन में पूरे जिले के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत को कैसे स्वच्छ रखा जाए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला के तहत सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
कार्यशाला में शामिल मुखिया व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी कार्यशाला में स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी : डीडीसी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता समिति एवं ग्रामीण विकास के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला के माध्यम से पूरे जिले भर के मुखिया को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही उन्हें सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिसके तहत मुखिया अपने पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर रख सकते हैं.
"ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन प्रबंधन कैसे किया जाए. इस बारे में सभी पंचायतों के मुखिया को जानकारी दी जाएगी. इसी को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.इसी उद्देश्य से आज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी मुखिया जी और पंचायत सचिव को बुलाया गया है."- संजय कुमार उप विकास आयुक्त