बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन में 6 हजार से अधिक नेता होंगे शामिल - जेडियू जिला सचिव दुर्गेश राय

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में जुटा है. इसी कड़ी में 1 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है.

JDU कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी
JDU कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी

By

Published : Feb 29, 2020, 4:55 PM IST

समस्तीपुर: जिले में जेडीयू कार्यकर्ता 1 मार्च को पटना में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस सम्मेलन में करीब 6 हजार से ज्यादा बूथ, पंचायत और जिला स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिले की भूमिका बेहतर रहे इसको लेकर प्रदेश स्तर के बड़े नेता यहां की तैयारी में जुटे हुए हैं.

जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपना दमखम दिखाने के तैयारी में जुटा है. इसी कड़ी में 1 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. अगर इस सम्मेलन में जिले के भूमिका पर गौर करें तो पार्टी के कई दिगज्ज नेता इस सम्मलेन को बेहतर बनाने के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कार्यकर्ताओं के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी'
जेडीयू जिला सचिव दुर्गेश राय ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए जेडीयू की कोशिश है अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना. क्योंकि इस चुनावी साल पार्टी के जीत और हार का पूरा दारोमदार जमीनी नेता और कार्यकर्ताओं के कंधों पर होगा. बता दें कि जिले के करीब 2810 बूथ अध्यक्ष, सचिव, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के करीब 6 हजार से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता इस सम्मेलन में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details