बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए महिलाओं ने की कमला मैया की पूजा

समस्तीपुर में महिलाओं ने बाढ़ के रौद्र रूप को देखते हुए कमला मैया की पूजा की. मान्यता है कि कमला मैया की पूजा से नदी के उफान में कमी आती है और बाढ़ का खतरा भी कम होता है.

kamlasamastipur
kamlasamastipur

By

Published : Aug 4, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 12:42 PM IST

समस्तीपुरःजिले से गुजरने वाली प्रमुख नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए महिलाओं ने कमला मैया की पूजा की. कोरोना महामारी के बाद अब बाढ़ भी दस्तक देने को तैयार है. जिले से गुजरने वाली प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई दशक बाद नदियों ने रौद्र रूप धर लिया है, जिससे अब लोग सहम गए हैं.

पूजा करती महिलाएं

नदियों का रौद्र रूप
बाढ़ से कई जिले के लोग प्रभावित है. शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी भी अब लोगों को डराने लगी है. 2004 व 2007 के बाढ़ के भयानक तबाही का मंजर लोगों को अब याद आने लगा है. बाढ़ की आशंका से भयभीत दर्जनों गांव के लोग तटबंध पर शरण ले रहे हैं. बाढ़ से भयभीत गांव की महिलाएं नदी किनारे पहुंच कमला मैया की पूजा कर रही हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाओं ने की कमला मैया की पूजा
मान्यता है कि कमला मैया की पूजा से नदी के उफान में कमी आती है और बाढ़ का खतरा भी कम होता है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जहां मानव जीवन पूरी तरह त्रस्त है. वहीं अब बाढ़ भी दस्तक देने को तैयार है. बाढ़ की तबाही से कई जिला के लोग प्रभावित है.

नदी का बढ़ता जलस्तर
Last Updated : Aug 4, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details