समस्तीपुर:लोकतंत्र के महापर्व में महिला मतदाताओं ने फिर अपना दम दिखाया है, जिले के दस में से आठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान पुरुष मतदाता से काफी आगे महिला मतदाता रही हैं. महिलाओं की संख्या कम होने के बाद भी मतदान में पुरुषों से महिलाएं काफी आगे रही. जिले के लगभग सभी विधानसभा में इन्होंने पुरुष मतदाताओं को इसबार पछाड़ा है.
बिहार चुनाव में महिलाओं ने की बंपर वोटिंग बिहार चुनाव में महिलाओं ने की बंपर वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के दस विधानसभा सीटों को लेकर दूसरे व तीसरे चरण में पांच-पांच सीटों को लेकर मतदान हुआ. दूसरे चरण का वोटिंग परसेंटेज 58.40 था. वहीं तीसरे चरण में 59.26 फीसदी वोटिंग हुई. खास बात यह है कि जिले के समस्तीपुर और उजियारपुर विधानसभा को छोड़ बाकी के अन्य आठ विधानसभा सीटों के मतदान में महिला मतदाताओं की भूमिका पुरुष मतदाता से आगे रही.
महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं पर मारी बाजी
आंकड़ो के अनुसार, यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,47,502 है, वहीं 13,59,978 महिला मतदाता है. मतदान के दौरान 8,42,731 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं 8,80,409 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिले में दोनों चरणों मे हुए मतदान के दौरान सिर्फ उजियारपुर विधानसभा में जहां 959 पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही, वहीं समस्तीपुर सीट पर 8,686 पुरुष मतदाता आगे रहे. वहीं अन्य आठ जगहों पर आधी आबादी ने ही बाजी मारी.
लगातार तीसरे चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा किया मतदान
2015 के विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 60.5% वोटिंग की थी और 53.3 फीसदी पुरुषों ने वोट डाले थे. इसका फायदा नीतीश को मिला था और उनकी सत्ता में वापसी हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में 54.9% पुरुषों ने वोट डाले थें जबकि महिलाओं का प्रतिशत 59.6 रहा था. लोकसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों में से 39 पर जीत मिली थी. ऐसे में 2020 में महिलाओं के मतदान ज्यादा खास है.