समस्तीपुर:कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर जिले में लॉकडाउन के दौरान महिला चौकीदार शैलो देवी समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांट रही है. शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर गांव की चौकीदार शैलो देवी अपनी 1 माह की सैलरी से कपड़ा खरीदकर और खुद मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांट रही है. महिला चौकीदार के इस मुहिम में गांव की कई महिलाएं शामिल हो चुकी हैं.
समस्तीपुर: कोरोना से बचाव को लेकर जरूरतमंदों के बीच मास्क बांट रही हैं ये महिला चौकीदार - लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए महिला चौकीदार बना रही मास्क
कोरोना से बचाव को लेकर जिले में जरूरतमंद लोगों के बीच महिला चौकीदार शैलो देवी मास्क बनाकर बांट रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने करने की अपील की.
महिला चौकीदार के इस कार्य को देखकर गांव की उपमुखिया रीना देवी, ग्रामीण किरण देवी और रीता देवी भी साथ देने के लिए आगे आई और मिलकर मास्क बना रही है. महिला चौकीदार शैलो देवी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच बाजार से मास्क गायब होने लगा. वहीं, कोई- कोई मास्क का कालाबाजारी भी करने लगा. लेकिन गरीब लोग मास्क नहीं खरीद सकते थे. इसीलिए मैंने मास्क बनाकर बांटने का निर्णय लिया और जरूरतमंदों के बीच मास्क बांट रही हुं. ताकि कोरोना से उनका बचाव हो सके.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर महिला चौकीदार की ओर से किए जा रहे इस कार्य की जिले भर में चर्चा हो रही है. वहीं, महिला चौकीदार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.