बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur crime news : कॉलेज संचालक ने पेड़ से बांधकर महिला को पीटा - समस्तीपुर भूमि विवाद में महिला को पीटा

समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र की गांवपुर पंचायत के आईटीआई कॉलेज परिसर में एक महिला को कथित रूप से पेड़ से बांध कर पीटा (woman tied a tree and beaten In Samastipur ) गया. बताया जाता है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Samastipur crime news
Samastipur crime news

By

Published : Apr 6, 2023, 10:36 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला की कथित रूप से पेड़ से बांधकर पिटाई (Woman beaten up in Samastipur) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला को एक कॉलेज परिसर में अमरूद के पेड़ में बांधकर महिला पिटाई करने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur News: हथियार सप्लाई और फर्जी दस्तावेज का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

क्या है मामलाः मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र की गांवपुर पंचायत के आईटीआई कॉलेज परिसर का है. वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज संचालक एक अधेड़ महिला को पेड़ से बांधकर पीट रहा है. बताया जाता है कि महिला की पिटाई कॉलेज संचालक सुरेश कुमार सिंह और उसके परिजनों के द्वारा की गयी है. पीड़ित महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी को घर से ले जाकर कॉलेज में रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की गयी है.

जमीन विवाद का आरोपः पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गयी है. कल घर से जमीन देखने के लिए कॉलेज के पीछे गई थी, उसी दौरान उसकी पिटाई की गई. पीड़ित महिला का कहना है कि कॉलेज संचालक सुरेश कुमार सिंह ने उसे जमीन लिखने के लिए कह रहा था, जिसे वह मना कर रही थी. इसी वजह से पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की गई है.

"मामला संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी"- दिनेश कुमार पांडेय, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details