बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime : मोबाइल के लिए मामा ने भांजी को जान से मारा, बचपन से ननिहाल में रहती थी महिला - ETV Bharat News

समस्तीपुर में मोबाइल के लिए एक महिला का कत्ल कर दिया गया. महिला अपने ननिहाल में रहती थी. उसके मामा का मोबाइल गायब होने पर शक इसी पर गया. इसके बाद मामा ने कहासुनी होने पर भांजी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 8:06 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक मामा ने अपनी भांजी की जान ले ली. हत्या का कारण एक मोबाइल बना. जिस महिला का कत्ल हुआ, वह अपने ननिहाल में ही रह रही थी. जनकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र नकुनी पंचायत के आतापुर में रहने वाली 26 वर्षीय मनीषा की हत्या उसके सगे मामा ने कर दी. बताया जाता है कि बचपन से वह अपने नानी-नाना के यहां रहती थी. मनीषा का अपने मामा मिथुन साह के साथ मोबाइल को लेकर तकरार हो गया और उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा

भांजी पर था मोबाइल गायब होने का शक: जानकारी के अनुसार तीन मोबाइल गायब होने का शक उसे अपने भांजी पर था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो इस झगड़े के बीच आरोपी ने मनीषा को घसीटते हुए पास के मक्के के खेत में ले गया. उसके बाद उसने किसी धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच का शव को कब्जे में ले लिया है.

शादी के बाद भी पति के साथ नानीघर में रही थी महिला: घटना के बाद आरोपी मामा वहां से फरार हो गया. इस हत्या के मामले को लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही. गौरतलब है की मृतक महिला बचपन से ही अपने नाना नानी के साथ ही रहती थी. शादी के बाद भी वह अपने पति के साथ यहीं अपने ननिहाल में रह रही थी.

"प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही. मृतक महिला बचपन से ही अपने नाना नानी के साथ ही रहती थी. शादी के बाद भी वह अपने पति के साथ ही ननिहाल में रह रही थी" -निशा भारती, थानाध्यक्ष, हसनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details