बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गैंगरेप: जानिए उस रात क्या हुआ था - वारदात के बाद पोल से लटकाया

समस्तीपुर जिले के एक गांव में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. हैवानों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे बेहोशी की हालत में बिजली के पोल लटकाकर फरार हो गए.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 26, 2021, 10:48 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर से शौच के लिए निकली महिला के साथ आरोपियों ने पहले दरिंदगी की, बाद में महिला को मरणासन्न अवस्था में बिजली के पोल पर फंदे से लटका दिया. जब स्थानीय लोगों की महिला पर नजर पड़ी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान आनाकानी करने पर आरोपियों ने महिला की पिटाई भी की.

ये भी पढे़ं-झांसा देकर युवती का यौन शोषण, शादी की बात आयी तो मांगने लगा दहेज

परिजनों का क्या है कहना?

''घर में शादी थी, इस दौरान बहू शौच करने गई थी. आरोपियों ने उसको घेर लिया और उसे घसीटकर खेतों में ले गए. पूरे गहने लूट लिए और कपड़ा खोलकर उसको पोल पर टांग दिया. आरोपियों ने बहू को धमकाया और बोले कि किसी को बताया तो तुमको पानी में फेंक देंगे''- पीड़ित के परिजन

क्या है पुलिस का कहना?

''ग्रामीणों ने सात लोगों को सौंपा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं महिला थानाध्यक्ष सदर पीड़िता का बयान लेने अस्पताल पहुंचीं, लेकिन बेहोशी की अवस्था में रहने के कारण बयान नहीं हो सका.''- चन्द्रकांत गौरी, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर

''एक परिवार में शादी समारोह के दौरान ये घटना घटित हुई है. पीड़ित महिला अपने ससुराल में ही थी, ससुराल में रहने के बावजूद जब शादी का समारोह हो रहा था, तब महिला बाड़ी में शौच करने गई तो दो लड़कों ने इसके साथ बदतमिजी किया है. फिलहाल, महिला अभी बोलने के काबिल नहीं है. महिला के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा''-पुष्पलता कुमारी, महिला थाना प्रभारी

''घटना की सूचना मिली है. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया गया है. महिला का बयान आते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी.''- एस. अख्तर, डीएसपी, रोसड़ा

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पीड़िता के घर में शादी समारोह था. घर के सभी लोग उसी में व्यस्त थे. शादी में टेंट-बाजा में काम करने वाले मजदूर भी रात भर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि सुबह घर की एक महिला शौच के निकली तो उसे अकेले जाते देख दरिंदों ने पहले उसका पीछा किया, सुनसान जगह पर आरोपियों ने महिला को दबोच लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान महिला जब बेहोश हो गई तो आरोपियों ने उसे मृत समझ कर पोल से बांध दिया.

ये भी पढे़ं-बांका: धौरेया में नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्धों को बनाया बंधक
वारदात के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में शादी समारोह में टेंट लगाने आए मजदूरों को बंधक बना लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और बंधक बनाए हुए सभी मजदूरों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई. पीड़ित महिला को इलाज के लिए पहले दलसिंहसराय ले गये. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details