समस्तीपुर:बिहार केसमस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी. जैसे ही आस-पास से गुजर रहे यात्रियों और रेलवे कर्मियों की नजर महिला पर पड़ी तुरंत उसकी मदद की गई. कर्मियों ने रेलवे के डॉक्टर को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर रेलवे अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.
पढ़ें- Muzaffarpur News: दो बच्चे की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
स्टेशन पर बेहोश पड़ी मिली महिला: मेडिकल टीम ने सबसे पहले अचेत महिला को प्राथमिक उपचार दिया उसके बाद अपने साथ रेलवे अस्पताल ले गई. ऑन ड्यूटी डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि महिला किसी बीमारी के कारण बेहोश हुई है. हालांकि बीमारी का कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा. जानकारी के अनुसार महिला खगड़िया की ओर से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस से सफर कर रही थी और किसी यात्री ने उसे ट्रेन से नीचे उतार दिया था.
"प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. महिला को किसी ने ट्रेन से नीचे उतार दिया था. ट्रेन जाने के के बाद लोगों ने उसे प्लेटफार्म पर बेहोशी की हालत में देखा. यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ और एसएस कार्यालय को दी."- डॉक्टर एके पांडेय
रेलवे अस्पताल में महिला भर्ती: स्टेशन पर बेहोश महिला यात्री के मिलने की सूचना पर मंडलीय रेल अस्पतान के डॉक्टर एके पांडेय के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान मेडिकल टीम को आरपीएफ व जीआरपी का साथ नहीं मिला. जिसके बाद टीम में शामिल डॉक्टर व कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद खुद बेहोश महिला को स्ट्रेचर पर लाद कर ऐंबुलेंस तक ले गए. महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंभीर बीमारी से जूझ रही: बेहोश महिला के पास टिकट आदि नहीं मिला है. महिला कहां की है, इसके बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई है. महिला भी बेहोशी की स्थिति में है, जिस कारण उसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. महिला को उपचार करने वाले डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि महिला किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उसे बेहतर उपचार की जरूरत है. प्राथमिक स्तर पर उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा जाएगा.